
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l इनरव्हील क्लब बलिया के तत्वावधान में शनिवार को नगर के टाउन हाल बापू भवन के सभागार में दीपावली चैरिटी मेला का आयोजन किया गया। जिसमें एक से बढ़कर एक स्टाल लगाए गए थे। इस दौरान महिलाओं ने स्टाल पर लगे कपड़ा, ज्वेलरी, खाद्य पदार्थ सहित विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी की। इस दौरान ज्ञान पीठिका की छात्राओं ने डांडिया और कई अन्य नृत्य प्रस्तुत किया
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान श्रीमती सिंह ने कहा कि इनरव्हील का यह कार्यक्रम बहुत ही सुंदर व सराहनीय है। लोगों में जागरूकता के लिए इस तरह का आयोजन होना चाहिए। महिलाओं को घर से बाहर निकलकर कुछ नया कर दिखाने का मौका मिलेगा। नगर पालिका चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। चैरिटी मेले में कपड़े, नाश्ते, केक, ज्वेलरी, ब्यूटी प्रोडक्टस, दीवाली के आइटम, खिलौने, सजावट का सामान, गोलगप्पे, लिट्टी चोखा आदि का स्टाल लगाया गया था। जिस पर लोगो ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान क्लब की सदस्यों ने डांडिया का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया
More Stories
वृक्षों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित, 12 जुलाई को होगी नीलामी प्रक्रिया
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना: लाभ जारी रखने के लिए लाभार्थियों को देना होगा शिक्षा प्रमाण
विद्यालय मर्जर के विरोध में देवरिया में शिक्षकों का उग्र प्रदर्शन