November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लॉज द्वारा किया गया यह सामाजिक कार्य सराहनीय: कुलपति

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र को “द संत कबीर लॉज 347” के सदस्यों ने मेडिकल बेड डोनेट किया।
कार्यक्रम में उपस्थित कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने लॉज द्वारा समाज में किए जा रहे सामजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि यह अपेक्षित है की सभ्य समाज वह आगे आए और समाज में सामाजिक कार्यो से शहर, प्रदेश एवं देश को मजबूत करें। उन्होंने ने कहा कि आज जरूरत है हम सब को अत्यधिक संवेदनशील होने की समाज के उस तबके के लिए खड़ा होने की जिसे जरूरत है।
इसके पूर्व कुलपति एवं लॉज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पौधरोपण किया गया। जिसके उपरांत लॉज के सचिव प्रो. उमेश नाथ त्रिपाठी जी ने लॉज के क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए कुलपति समेत सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में लॉज के आरजीएलईआई के एआरजीएम श्रीभूषण पांडेय ने सबका परिचय कराया एवं कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया उन्होंने विश्विद्यालय प्रशासन को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी यह लॉज ऐसे सामजिक कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लॉज के अध्यक्ष प्रो. धनंजय कुमार, डीओसी डॉ. मिहिर कुमार, संचित श्रीवास्तव, जितेंद्र पांडेय, प्रशांत सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दूबे, स्वस्थ्य केंद्र की प्रभारी प्रो. वीना बत्रा, डॉ. अमित उपाध्याय, डॉ. टीएन मिश्र, डॉ. ओम प्रकाश सिंह, डॉ स्वर्णिमा सिंह, स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।