July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीएचसी की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को नपा ने रुकवाया

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेल नगर बरहज की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को नगरपालिका प्रशासन ने रुकवाया।
सीएचसी पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर पटेल नगर पश्चिमी निवासी मोहम्मद कामरान ने, नपा अध्यक्ष को पत्रक सौंपते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट के सामने, वसीम अहमद उर्फ छेदी अंसारी पुत्र यासीन अंसारी द्वारा अस्पताल की भूमि पर मिट्टी डाल कर अतिक्रमण किया जा हैं, जो अवैध एवं नियम विरुद्ध है। जबकि पहले ही उपरोक्त के द्वारा सरकारी भूमि में मकान का बारजा निकाल कर अवैध रूप से मकान का निर्माण कराया गया है। और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर मिट्टी डाल कर कब्जा किया जा रहा है।उन्होंने नगरपालिका प्रशासन को इस अतिक्रमण को हटाने को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष को पत्रक सौपा।और दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।
इस बारे में नगर पालिका अध्यक्ष से जानकारी ली गई उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, नगर पालिका द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है।