July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बध के लिए ले जा रहे गोवंशी पशु बरामद तस्कर फरार

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी नही रुक रहा गोवंशी पशु तस्करी आए दिन भिन्न भिन्न तरीके और रास्ते से पशु तस्कर पशुओं को बध हेतु बिहार ले जाते रहते है ।सलेमपुर थाना क्षेत्र के सोहनाग मोड़ से एक पिकअप जिसमे छः गो बंशी पशुओं को बड़ी ही क्रुरता से पैर और मुंह बांध कर रखा गया था को बरामद किया है ।सलेमपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गाड़ी पिकअप का पीछा किया पिकअप ड्राइवर द्वारा पुलिस को पीछे देख गाड़ी की गति बढ़ा दी गई और गाड़ी अनियंत्रित हो कर सलेमपुर सोहनाग मोड़ के पास डिवाइडर में टकरा गई ।तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक पिक अप में सवार ड्राइवर और एक सहयोगी गाड़ी छोड़ कर भिड़ में कही फरार होने में सफल रहे ।इस बाबत पुलिस ने स्थानीय लोगो से पूछ ताछ किया जिसपर उनके द्वारा ना पहचानने की बात कही गई । पुलिस ने पिकअप की जांच की तो छः की संख्या में गो बंशी पशु बड़ी ही क्रुरता से लदे पाए गए ।इस संदर्भ में सलेमपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है। वीडियो