July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पंचायत सभागार में शतप्रतिशत मतदान पर जागरूकता चौपाल का हुआ आयोजन

पहले मतदान फिर जलपान का भाव सबके हृदय में जगाये :मीना चौबे

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) । पत्र-पत्रिका एवं प्रकाशन विभाग साहित्दयों प्रकल्प , भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला पंचायत सभागार में भयमुक्त शतप्रतिशत मतदान जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया,आयोजित परिचर्चा में जनपद के सामाजिक , धार्मिक , संगठन प्रतिनिधियों ने शतप्रतिशत भयमुक्त मतदान का संकल्प लेते हुए जनपद के ग्रामीणांचल तक मे मतदाता जागरूकता चौपाल आयोजित करने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तय किया। पत्र-पत्रिका एवं प्रकाशन विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता चौपाल को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मीना चौबे प्रदेश मंत्री भजपा एवं प्रदेश संयोजक पत्र-पत्रिका प्रकाशन विभाग ने कहा की भारत का लोकतंत्र विश्व के सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देशों मे से एक है हम सब का दायित्व बनता है की लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये शतप्रतिशत मतदान का सामूहिक संकल्प लें और नगर-नगर , गाँव-गाँव मे जन जागरूकता चौपाल का आयोजन कर लोगों को अधिकाधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह करें।
प्रदेश मंत्री भाजपा ने आवाहन करते हुए कहा की युवाओं और महिलाओं को मतदान दिवस को उत्सव के रूप में मनाते हुये समूह में मतदान करने जाएं और पहले मतदान फिर जलपान का भाव सबके हृदय में जगाये।मालवीय मिशन अवध क्षेत्र संयोजक प्रोफेसर डॉ एस एन सिंह ने मतदान दिवस को भारत का महान पर्व बताया और शतप्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया। आयोजित चौपाल को भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ मनोज मिश्रा इंजीनियर एके सिंह , आशीष अग्रवाल , संविधान विशेषज्ञ डॉ अनिल त्रिपाठी , रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष अनिल मिश्र , महामंत्री अजीत सिंह एडवोकेट , शिक्षक महासभा अध्यक्ष रमेश मिश्र , संयोजक डॉ अरशद रईस , अधिवक्ता आदेश प्रताप सिंह , संघ विचारक संजय , संघ चिन्तक रविन्द्र , जिला महिला मोर्चा संयोजक सोनी श्रीवास्तव , प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा अवध क्षेत्र डॉ अनीता जायसवाल , इस्मिता श्रीवास्तव , तरन्नुम , रेखा श्रीवास्तव आदि ने भी सम्बोधित कर अधिकाधिक संख्या में मतदान करने का आवाहन किया।जनपद के वरिष्ठ कवि गुलाब चेन्द्र जायसवाल , योगाचार्य दीप नारायण धनकर , लक्ष्मी कांत मृदुल , शिक्षक नेता पुण्डरीक पाण्डेय आदि कवियों ओजस्वी कविता प्रस्तुत कर शतप्रतिशत मतदान का आवाहन किया।सलीम , अनुज श्रीवास्तव , मोहम्मद सहाबुद्दीन , प्रधान संगठन उपाध्यक्ष तकम्स खान , अंगद विनोद गुप्ता , नेहा श्रीवास्तव , डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव , संभू दयाल बाजपेयी एडवोकेट , किशोरी लाल चौधरी, प्रदीप पटेल आदि ने शतप्रतिशत मतदान का संकल्प दोहराते हुए गाँव- गाँव मे जन-चौपाल आयोजित करने पर चर्चा की गई।रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव , पर्यावरण विद नमामि गंगे प्रकल्प संयोजक राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित लोगों को शतप्रतिशत मतदान चौपाल में सहभाग करने का संकल्प दिलाया तथा शतप्रतिशत मतदान का आवाहन किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ अशोक पाण्डेय गुलशन ने किया।