
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसा सुमाली में पंचायत भवन पर एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए चौपाल लगाकर लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मतदान हर मतदाता का मौलिक अधिकार है मतदान के दिन हर मतदाता अपने अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान अवश्य करें। पहले मतदान फिर जलपान करना है इसी संकल्प के साथ मतदान करने वाले दिन हर मतदाता को मतदान करना है। एसडीएम ने उपस्थित लोगों को यह भी बताया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है यहां पर मतदाता अपनी इच्छा अनुसार सरकार बनाने में मतदान कर सकता है।
मतदान करने वाला हर मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें। अगर कोई दिक्कत हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।मतदान करना सभी मतदाताओं का मौलिक अधिकार है इसलिए मतदान के दिन को पर्व की तरह मनाये और अपना मतदान अवश्य करें। क्योंकि निष्पक्ष मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है। हर मतदाता सूची में शामिल अपने नाम की जांच अपने बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर सकता है। इसके अलावा यदि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या हो तो वह तहसील पर आकर अपनी समस्याओं से हमें अवगत करा सकता है।
इस दौरान नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, राजस्व टीम, प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव, रोजगार सेवक पंचायत सहायक सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
More Stories
काली पट्टी बांधकर बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की तैयारी
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर