Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबहू ने ससुर व देवर पर चरित्र हनन का लगाया झूठा आरोप,...

बहू ने ससुर व देवर पर चरित्र हनन का लगाया झूठा आरोप, ससुर ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम पतरेंगवां निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कहा है कि उसकी बहू और उसका पति अमरनाथ दोनो मिलकर मुझे तथा मेरे छोटे लड़के शेषनाथ के ऊपर बलात्कार का झूठा आरोप लगाकर फर्जी तरीके से फसाना चाहते हैं तथा बार-बार थाने मे हमारे विरुद्ध शिकायत करते रहते है जिससे वह मानसिक और आर्थिक रूप से तंग हो गया है। बीते 20 अप्रैल को अमरनाथ उसका ससुर विनोद और प्रमोद तथा सूरज आदि आये और हमारे घर का ताला तोड़कर घर मे घुस कर गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडे से पीटने लगे, घर मे रखें सामान को तोड़ दिया तथा मेरी पत्नी के विरोध करने पर उसे भी बुरी तरह मारा पीटा जिसमे मुझे ,मेरी पत्नी तथा शेषनाथ को गंभीर चोट लगी है ।इस मारपीट में शेषनाथ के जेब मे रखा 5000रुपये उक्त लोगों द्वारा निकाल लिया गया।सूचना पर पुलिस की 112नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंचते ही आरोपी धमकी देते हुए भाग गए।घटना की सूचना लिखित थाने पर देने के बाद भी कोई कार्यवाई नही हुई, छोटेलाल ने एसपी को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध न्यायोचित कार्यवाही की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments