November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम व एसपी ने जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारियों के संग की बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ आईटीएम चेहरी में बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस सेक्टर अधिकारियों से उनको आवंटित सेक्टर में बने बूथों की जानकारी ली। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से बिंदूवार बूथों की भौतिक स्थिति, अनिवार्य न्यूनतम सुविधाओं, बूथ के पूर्व चुनावी इतिहास आदि की जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने पुलिस सेक्टर अधिकारी के साथ अगले सप्ताह पुनः स्थलीय निरीक्षण कर लें और निरीक्षण आख्या से संबंधित एआरओ को अवगत कराएं।पोलिंग पार्टियों को बूथों पर लगभग 36 घंटे व्यतीत करने हैं। इसलिए सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनिश्चित करेंगे कि बूथों पर निर्धारित मानकों के अनुसार सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद रहें। कहीं कोई कमी न हो। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट के मतदान संबंधी प्रशिक्षण की भी जानकारी ली और कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण में सभी बिंदुओं को अच्छी तरह जान और समझ लें। किसी बूथ पर कोई समस्या होने पर निराकरण की जिम्मेदारी उन्हीं पर होगी।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस सेक्टर अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान संदिग्ध और असमाजिक तत्वों को चिन्हित करने और उनकी सूची, नेटवर्क शैडो एरिया, बूथ से 200 मीटर के दायरे में स्थित आवासों और उनके मालिकों की सूची, विलेज मोबाइल पार्टी की आवश्यकता वाले बूथों के विषय में जानकारी ली। उन्होंने नेटवर्क शैडो बूथों को भी चिन्हित करने का निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर किसी कंपनी विशेष का नेटवर्क ही आता हो ऐसे बूथों की जानकारी संबंधित मोबाइल नेटवर्क के नाम के साथ प्रस्तुत करें। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस सेक्टर अधिकारियों को कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील बिंदुओं को अनिवार्य तौर पर पर दर्ज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नेपाल के ऐसे तत्व जिनसे मतदान में बाधा की आशंका हो, उनकी सूची भी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, ताकि नेपाल प्रशासन के साथ वार्ता कर उन तत्वों पर कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि चेक लिस्ट के अनुसार और विभिन्न निर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने हेतु सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस सेक्टर अधिकारी प्रस्तुत कर दें, ताकि ससमय जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
इससे पूर्व सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि सभी बूथों पर एएमएफ निश्चित रूप से होना चाहिए। इसी प्रकार रैंप आदि भी शत–प्रतिशत बूथों पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस सेक्टर अधिकारी बूथों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दें और रिपोर्ट वस्तु स्थिति पर आधारित होना चाहिए ताकि मतदान के समय कोई समस्या न होने पाए।
इससे पूर्व दोनो अधिकारियों ने विभिन्न कक्षों में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण को भी देखा।
बैठक में सभी एसडीएम, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।