July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

यूपी ट्रेवल मार्ट-24 में आतिथ्य प्रबन्धन का छात्रों ने दिखाया हुनर,

मुख्य सचिव डीएस मिश्रा ने किया समापन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (बीएचएमसीटी) के छात्रों ने गोरखपुर के योगीराज गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित यूपी ट्रेवल मार्ट–2024 में आतिथ्य प्रबन्धन का हुनर दिखाया।
प्रदेश में पर्यटक आतिथ्य एवं पर्यटन संवर्धन के क्षेत्र में यूपी ट्रेवल मार्ट–2024 एक प्रमुख कार्यक्रम के रूप में भव्यता के साथ प्रारंभ किया गया। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा 25 एवं 26 अप्रैल, 2024 को आयोजित द्वि-दिवसीय कार्यक्रम ने न केवल राज्य की समृद्ध पर्यटन क्षमता का प्रदर्शन हुआ। बल्कि अनुकरणीय कार्यबल संगठन का भी उदाहरण प्रस्तुत हुआ।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट अध्ययन के छात्रों ने कार्यबल के रूप में भाग लिया एवं इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित तकनीकी ज्ञानवर्धक बातें सीखीं।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा उपस्थित रहे। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष प्रतीक हीरा ने कुलपति प्रो.पूनम टंडन, डीन प्रो.श्रीवर्धन पाठक एवं होटल प्रबंधन और कैटरिंग टेक्नोलॉजी के समन्वयक डॉ. अंशु गुप्ता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
उन्होंने होटल मैनेजमेंट विभाग के संकाय सदस्यों और छात्रों की कड़ी मेहनत की भी सराहना की जो छात्रों के लिए बहुत उत्साहजनक रहा।