July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

यात्रियों के लिए पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
ग्रर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु वाराणसी मड़ल के विभिन्न स्टेशनों पर भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ के सदस्यों द्वारा,शुक्रवार को मऊ जं रेलवे स्टेशन पर जनरल कोच के प्यासे यात्रियों को शीतल पीने का पानी उपलब्ध कराया गया। इस दौरान बच्चों ने जल सेवा के माध्यम से कोच तक पानी पहुँचाकर राहत पहुँचाई गयी।
इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्काउट एण्ड गाइड्स एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा अभियान चलाकर आवश्यकता के अनुसार, स्टेशनों से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों के जनरल कोच में भी बैठेने वाले रेल यात्रियों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ-साथ ट्रेन परिचालन में स्टेशनों पर यात्री गाड़ियों का प्लेसमेंट करते समय ध्यान दिया जा रहा है की सामान्य श्रेणी के कोच वाटर बूथों के निकट आयें जिससे उसमें सफर कर रहे यात्रियों को पानी भरने में सुविधा हो ।इसके अतिरिक्त उक्त सभी प्रबंधनो की मानिटरिंग एवं सुचारू रूप से संचालन के लिए मुख्यालय एवं मंडल स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण एवं औचक निरीक्षण किये जा रहे हैं ।