खाटू श्याम सेवा परिवार ने किया छाछ वितरित - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खाटू श्याम सेवा परिवार ने किया छाछ वितरित

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)l खाटू श्याम सेवा परिवार द्वारा मुलुंड पश्चिम स्थित जेएन और आआरटी रोड कॉर्नर पर छाछ वितरण किया गया,जिसका लाभ हजारों की संख्या में लोगों उठाया।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से काफी गर्मी पड़ रही है और लोग परेशान नजर आ रहे हैं। इसी के चलते खाटू श्याम सेवा परिवार द्वारा छाछ वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस छाछ वितरण कार्यक्रम में खाटू श्याम सेवा परिवार के रामप्रवेश गुप्ता , नरेंद्र प्रजापति, गनपत सुतार,संदीप गुप्ता,संतोष जायसवाल,लालमन गुप्ता,सुखलाल प्रजापति,तेजनाथ चौहान,राजेश सिंह,दिलीप गुप्ता,प्रेम प्रजापति,संतोष गुप्ता,लालचंद गुप्ता दिलीप विश्वकर्मा आदि खाटू श्याम भक्त परिवार के लोग शामिल थे।