
जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
हाई स्कूल की परीक्षा में कस्बे के राजेश्वरी देवी बाबू राम इंटर कॉलेज छात्रों नें जिले की टॉप 10 सूची में स्थान हासिल कर विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।गावं नौगवा गोविंदपुर निवासी छात्र अवनीश यादव ने 95.5 प्रतिशत अंक लाकर जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया हैं।अवनीश के पिता विश्राम किसान,वहीं माता रामश्री गृहणी है। अभिषेक नें बताया उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों के सफल मार्गदर्शन में अच्छे अंकों से परीक्षा पास की है।बताया वह अध्यापक बनकर बच्चों का भविष्य सुधारना चाहते हैं।जिले में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली गावं मरेना की छात्रा ज्योत्सना मिश्रा ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं,ज्योत्सना के पिता आशुतोष मिश्रा अध्यापक एवं माता दीपशिखा मिश्रा गृहणी है।ज्योत्सना डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती है।उनके ताऊ मंजुल मिश्रा सीएचसी में फार्मासिस्ट है।बताया माता-पिता एवं गुरुजनों के सहयोग से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।वहीं इंटर की परीक्षा में सुमित यादव ने 89.8 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम एवं सलोनी नें 89.2 अंक लाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र मोहन मिश्रा,अध्यापक अभिषेक मिश्रा,संदीप सिंह,संजीव शर्मा अवनीश शर्मा आदि नें मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की।कहां सभी बच्चों ने मेहनत और लगन से विद्यालय सहित जिले का नाम रोशन किया है।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की