Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedक्राइममूसलाधार बारिश से डेढ़ दर्जन फूस एवं मिट्टी के रिहायशी घर गिरे

मूसलाधार बारिश से डेढ़ दर्जन फूस एवं मिट्टी के रिहायशी घर गिरे

कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा।(राष्ट्र की परम्परा)08 अक्टूबर.. स्थानीय तहसील के अन्तर्गत परसपुर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से ग्राम चरंहुआ में 16 घरों की दीवार और ग्राम आटां के पूरे अतिबल पुरवा में दो घर गिर गए। इनमें फूस एवं मिट्टी के रिहायशी घर शामिल है। इस संबंध में राजस्व निरीक्षक तिलकराम ने बताया कि गिरे हुए घरों का आंकलन कर रिपोर्ट तहसीलदार को भेजी गई है। पूरे अतिबल में फूलचंद व रीता का घर और ग्राम चरहुआं के विभिन्न मजरों में सुधरा वर्मा, विनोद शुक्ला, बिटाना कश्यप, बिट्टू कुरील व विद्या वर्मा सहित 16 लोगों का घर गिरने की सूचना मिली। वहीं प्रधान अजय शुक्ला ने बताया कि सोलह लोगों के घर गिरने की सूची प्रभारी राजस्व निरीक्षक तिलकराम की दी गई है और सरकारी सहायता दिलाने को कहा गया है।

संवाददाता गोण्डा..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments