गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के क्रम में शुक्रवार 19.04.2024 को न्यायालय ए एस जे / एस पी सी जज (ए/सी) कोर्ट सं0 04 जनपद गोरखपुर द्वारा अ0सं0 132/2020 अन्तर्गत धारा 302,34 भादवि0 थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर से संबंधित अभियुक्त/अभियुक्तागण विपिन साहनी पुत्र स्व0 व्यास साहनी, संगीता पत्नी स्व0 व्यास साहनी व सोनी पत्नी संजय साहनी निवासीगण आजमगढ़ जीयनपुर, वर्तमान पता नकटा टोला मदरहा थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर को अपराध का दोषी पाये जाने पर अभियुक्तगणों को आजीवन कारावास व प्रत्येक को 30,000-30,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । उक्त सजा को दिलाने हेतु ए डी जी सी धर्मेन्द्र कुमार दूबे, ए डी जी सी अतुल कुमार शुक्ला, विवेचक निरीक्षक रामाज्ञा सिंह व मॉनीटरिंग सेल का अमूल्य योगदान रहा ।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब