November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शुक्रवार को अपराह्न भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 13 मतदान केंद्रों में स्थित 24 बूथों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों को निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप वोटर फ्रेंडली बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है। नागरिकों के पास चुनाव के जरिये अपने पसंदीदा व्यक्ति को प्रतिनिधि के रूप में चुनने का अवसर होता है। उन्होंने कहा कि आगामी एक जून को होने वाले मतदान में सभी मतदाता बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और जनपद का नाम सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले जनपदों में शामिल कराएं। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों एवं उनके प्रतिनिधियो को पत्र भी सौंपा और कहा कि गांव के जो भी मतदाता जनपद के बाहर प्रवास कर रहे हैं उन्हें मतदान के लिए आमंत्रित किया जाए। जिस तरह से दीपावली, दशहरा, होली, छठ एवं ईद जैसे पर्वों पर लोग घर आते हैं वैसे ही लोकतंत्र के महापर्व में घर आकर लोग मतदान करें और अपने नागरिक दायित्व का निर्वहन करें।
जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र संविलियन विद्यालय भटवाँ पांडेय स्थित बूथ संख्या 192, 193, प्राथमिक विद्यालय खड़ेसर स्थित बूथ संख्या 194, 195, 196, उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर में बूथ संख्या 197, 198, 199 और 200, प्राथमिक विद्यालय रुस्तम बहियारी स्थित बूथ संख्या 201, प्राथमिक विद्यालय नोनाड़ पांडेय स्थित बूथ संख्या 204, 205, प्राथमिक विद्यालय सिकरहटा स्थित बूथ संख्या 216 , प्राथमिक विद्यालय बलुआ स्थित बूथ संख्या 217, प्राथमिक विद्यालय छेरिहां स्थित बूथ संख्या 218, 219, बापू इंटरमीडिएट कॉलेज स्थित बूथ संख्या 220,221, 222, 223, प्राथमिक विद्यालय सोहनपुर स्थित बूथ संख्या 224, 225 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रताप छपरा स्थित बूथ संख्या 226 का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर गर्मी की दृष्टिगत छायादार स्थल एवं ठंडा पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतदान केंद्रों में शौचालय, पेयजल, रैंप, प्रकाश व्यवस्था, चार्जिंग पॉइंट, पंखा जैसी न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर एसडीएम भाटपाररानी हरिशंकर लाल, सीओ शिवप्रताप सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।