
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले मे सियासी अटकलों पर विराम लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी ने संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र 62 से पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद आलम को शुक्रवार को प्रत्याशी घोषित किया।
ज्ञातव्य है कि मोहम्मद आलम गोरखपुर जिले के बड़गो के रहने वाले हैं और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू के करीबी हैं।
इसी के साथ बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के 10 और उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने वाराणसी व फिरोजाबाद में प्रत्याशी बदल दिए है। बसपा ने हरदोई में भीमराव अंबेडकर को प्रत्याशी बनाया है। फतेहपुर में डॉ. मनीष सचान, फिरोजाबाद में चौधरी बशीर, सीतापुर में महेंद्र सिंह यादव, महाराजगंज में मोहम्मद मौसमे आलम को उम्मीदवार बनाया गया है। मिश्रिख में बी आर अहिरवार, वाराणसी में सैय्यद नेयाज अली, मछलीशहर में कृपाशंकर सरोज, भदोही में अतहर अंसारी और फूलपुर से जगन्नाथ पाल को उम्मीदवार बनाया है।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम