December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देश के तहत चल रहे अभियान में दो गिरफ्तार चोरी की बाइक बरामद

भाटपार रानी/ देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ एवं रोक थाम को चलाए जा रहे अभियान के तहत 16 अप्रैल 024को बनकटा पुलिस के द्वारा चोरी के सात वाहन एवं अवैध शराब सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय थाने में मु 0 अ 0 83/2024 धारा 411,413,414,473 भा0 द0 वि 0 व 60 आबकारी अधिनियम के तहत दो अभियुक्त 1/शुभम कुमार पुत्र स्व छठ्ठु लाल प्रसाद उम्र करीब 22 वर्ष पता मौलेसरी चौक थाना टाउन सिवान बिहार,2/पप्पू मद्धेशिया पता सिसई बजार थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया है। तथा इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को यह बड़ी सफलता तब मिली है जब स्थानीय बनकटा पुलिस द्वारा अपने पुलिस कप्तान संकल्प शर्मा के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ एवं रोक थाम को थानाध्यक्ष बनकटा अमित कुमार राय द्वारा अभियान चलाया जा रहा था इस बीच अभियान के तहत 16 अप्रैल 024को बनकटा पुलिस के द्वारा चोरी के 07 वाहन एवं अवैध शराब सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके विरुद्ध स्थानीय थाने में मु 0 अ 0 सं0 83/2024 धारा411,413,414,473 भा0 द0 वि 0 व 60 आबकारी अधिनियम के तहत कुल दो अभियुक्त 1/शुभम कुमार पुत्र स्व छठ्ठु लाल प्रसाद उम्र करीब 22 वर्ष पता मौलेसरी चौक थाना टाउन सिवान बिहार,2/पप्पू मद्धेशिया पता सिसई बजार थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया है। तथा इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध शराब कुल 80 पाउच 8 पीएम टोटल 14.4 ली 0 एवं चोरी की कुल 07 नग मोटर साइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार करने वाले टीम में थानाध्यक्ष बनकटा सहित वरिष्ठ उप निरीक्षक जयप्रकाश दुबे ,उप निरीक्षक विरेंद्र कुमार,SIUT सुशांत पाठक, हे0 का0 प्रमोद प्रजापति, का0 धीरज कुशवाहा, का 0 किसलय कन्नौजिया, का 0 सज्जन चौहान, म 0 का0 सुमन यादव, सामिल रहे हैं।