Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedपुलिस बल को ब्रीफ कर किया गया रवाना

पुलिस बल को ब्रीफ कर किया गया रवाना

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण-जनपद सहारनपुर, द्वितीय चरण-जनपद हापुड़, तृतीय चरण-जनपद कासगंज में मतदान को सकुशल शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जनपद बाराबंकी में ड्यूटी हेतु लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर रवाना किया गया। ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक चुनाव सेल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को चुनाव ड्यूटी को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करते हुए मतदान को शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने एवं मतदेय स्थल की सुरक्षा एवं अवांछनीय तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आदर्श चुनाव अचार संहिता एवं माननीय चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 39 उपनिरीक्षक, 424 मुख्य आरक्षी/आरक्षी को सशस्त्र, 10 बसों से 05 मेस एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं (फर्स्ट एड किट, लंच आदि) देकर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments