Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअम्बेडकर के सिद्धांतों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि -भागीरथी प्रसाद

अम्बेडकर के सिद्धांतों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि -भागीरथी प्रसाद

कांग्रेसियों ने मनाई डॉ आंबेडकर की 133 वी जयंती

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। डॉ अम्बेडकर का सम्पूर्ण जीवन देश व समाज सेवा के लिए समर्पित रहा।उक्त बातें कांग्रेस कार्यालय पर डॉ अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष भागीरथी प्रसाद ने कहा।उन्होंने कहा कि उनके सिद्धांतो पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने समाज से छुआछूत मिटाकर सबको सम्मान दिलाने का काम किया। जिला महासचिव डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि संविधान में सर्व समाज के लिए कानून बनाकर आम्बेडकर ने देश को मजबूत करने का काम किया। वशिष्ठ मोदनवाल ने कहा कि आज समाज अमन चैन का जीवन जी रहा है व डॉ आंबेडकर की देन है।कार्यक्रम को बदरे आलम,रामविलास तिवारी, लालसाहब यादव, सत्यम पाण्डेय,विनोद तिवारी, डॉ नरेन्द्र यादव, विनोद गौंड, सतीश यादव, राकेश, सैयद फिरोज अहमद, कार्तिकेय तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments