Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र में अवैध शास्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में हथियार और उपकरणाे की बरामदगी की है। पकड़ा गये आरोपी ने फरार आरोपी से 20 हथियारों के निर्माण का ठेका लिया था।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करके एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ्तार करने और उसकी निशादेही पर हुई भारी मात्रा में बरामदगी का पर्दाफाश किया। भारी मात्रा में हथियारों और उपकरणों के साथ दबोचा गया आरोपी चंद्रिका पुत्र गिरवर लोध सीतापुर जनपद के थाना सकरन क्षेत्र के ग्राम भैसी बेलहा मजरे सैदापुर का निवासी है। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी चंद्रिका ने फरार आरोपी गोविन्द के साथ जंगल में अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहा था। चंद्रिका ने 20 तमंचो को बनाने के लिए गोविन्द से ठेका लिया था। जिन्हे बनाने की सामग्री गोविन्द उपलब्ध करा रहा था। प्रत्येक तमंचे की कीमत तीन हजार रूपये के दर से दोनों के बीच तय थी। चंद्रिका को आपराधिक प्रवृत्ति का बताते हुए कहा कि सीतापुर जिले का हिस्ट्रीशीटर है, जिस 13 मुकदमे दर्ज है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम रवाना कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments