बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सामान्य लोकसभा चुनाव को लेकर तहसील प्रशासन ने मतदेय स्थलों पर पहुंचकर खामियो को दूर करने के लिये जोरदार प्रयास में लगा हुआ है,वहीं कई मतदान केन्द्रों पर उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार के निरीक्षण के दौरान खामियां देखने को मिली है। जिस पर खण्ड विकास अधिकारी पयागपुर को पत्राचार किया है,उप जिलाधिकारी ने बताया की कहीं रैंप का अभाव मिला तो कहीं रेलिंग कई जगहों पर लेटरिंग बाथरूम के साथ टोटी टूटी मिली, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये संबन्धित वीडियो को पत्राचार किया है। उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में जहां पहले से अब ज़्यादा मतदाता हैं वहीं अब नये मतदाता इस बार पहली बार मतदान कर अपना सांसद चुनेगे उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने बताया कि 257 मतदान केन्द्र के साथ 419 मतदेय स्थलों में बूथ संख्या 149 वैनी जहां रनिंग वाटर की कमी पाई गई है। बूथ संख्या 166 लालपुर में रेलिंग का अभाव पाया गया 227 जैसार में रैंप की कमी मिली, बूथ संख्या 150 ,परसिया आलम में रेंप की कमी मिली, इन कमियों को दूर करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी पयागपुर दीपेन्द्र पांडेय को पत्राचार किया गया है,एसडीएम ने बताया कि डोर टू डोर पोलिंग बूथ पर पहुंचकर सघन निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिससे मतदान के समय किसी प्रकार की असुविधा लोगों को ना हो जहां पिछले बार मत प्रतिशत कम रहा उस पोलिंग वूथ पर विशेष नजर रखी जा रही है ,मतदान ही महादान है कोई भी अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए यह मेरा प्रयास है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि