
दोनों आरोपियों के पैर में लगी गोली, देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा ईलाज
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के देवगांव निवासी दो युवतियों पर एसिड अटैक के दोनों आरोपियों दारा सिंह (45वर्ष) और शेखर (38वर्ष) से वृहस्पतिवार की रात गौरीबाजार पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम पर फायरिंग कर रहे बदमाशों पर जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैर पर गोली लग गई। पुलिस की गोली से घायल दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर पुलिस कस्टडी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदले की भावना से दिया घटना को अंजाम
दारा सिंह ने बदले की भावना में अपने साथी के साथ वृहस्पतिवार को एसिड अटैक किया था। जिसमें दो युवतियां झुलस गई थीं। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। बृहस्पतिवार की रात गौरी बाजार थानाध्यक्ष दिनेश मिश्रा को दोनों युवकों के फ़रार होने की जानकारी मिली। पुलिस ने कालावन गांव के पास घेराबंदी की तो पुलिस से घिरता देखकर बाइक सवार बदमाशों ने फ़ायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों युवक घायल हो गए, जबकि तीसरा युवक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला।
दो युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका
जिले के गौरीबाजार में बाइक सवार दो युवकों ने बृहस्पतिवार को सरेराह दो युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। घायल दोनों युवतियों को कस्बे के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि एसिड अटैक मामले में पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थीं। सूचना पर पुलिस टीम गौरी बाजार थाना क्षेत्र के गुरौचघाट के पास इंतजार कर रही थी। तभी तीन युवक मोटर साइकिल से आ रहे थे। पुलिस टीम को देखकर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी फायरिंग में दो युवकों को गोली लगी है। जबकि तीसरा फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। घायल आरोपियों में से एक दारा सिंह की कुछ महीने पहले युवती से विवाद हुआ था।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
जायसवाल समाज मे पहली बार महासचिव व कोषाध्यक्ष का होगा चुनाव
वेद ही संपूर्ण विज्ञान: प्रो. हरि नारायण तिवारी