Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविश्वविद्याल मे प्लेसमेंट ड्राइव तथा सेमिनार का आयोजन 13 अप्रैल को

विश्वविद्याल मे प्लेसमेंट ड्राइव तथा सेमिनार का आयोजन 13 अप्रैल को

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान में इरादा टेक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से सेमिनार तथा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 13 अप्रैल 2024 को किया जा रहा है। सेमिनार का मुख्य विषय अग्रिप्रेनोशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम तथा कृषि शिक्षा में रावे के महत्व पर केंद्रित है।
यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. शरद कुमार मिश्र ने बताया कि सेमिनार के बाद इरादा टेक फाउंडेशन द्वारा एमएससी एजी फाइनल ईयर के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का भी आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कृषि क्षेत्र में व्यवसाय के लिए काम करने के विशिष्ट क्षेत्र में अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने का अवसर प्रदान करना है, साथ ही स्वयं और कृषि समुदाय के लिए नये रोजगार का सृजन करना भी हैI इस तरह के आयोजन से न केवल प्रतिभागियों को लाभ होगा बल्कि कृषि समुदाय के समग्र शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास में भी योगदान मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments