November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ईद की नमाज अदा कर मुल्क में अमन, चैन व भाईचारा की मांगी दुआ

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा )। जिले मे परंपरागत ढंग से ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। श्रद्धालुओं ने जिले की सभी ईदगाहों एवं मस्जिदों में हजारों की संख्या में मुल्क के अमन– चैन–भाईचारे की दुआ मांगते हुए नमाज अदा की और परस्पर गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी।
जिला मुख्यालय की ईदगाह सहित अन्य छोटी- बड़ी मस्जिदों एवं सभी ईदगाहों में शहर के प्रमुख बीबीगंज के पुराने एवं नए ईदगाहों में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों को गुरुवार प्रातः शांति सौहार्दपूर्ण वातावरण में देश के अमन चैन भाईचारे की दुआ मांगते हुए ईद की नमाज अदा की। इसके बाद सभी नमाजियो ने परस्पर एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ।
इस दौरान जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के नेतृत्व मे ईद के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं शांति सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के लिए, बड़े स्तर पर पुलिस बल तैनात किया गया और अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहे।