November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

“मेजर्स आफ्टर नैक इवैलुएशन” विषयक कार्यशाला का कुलपति ने किया शुभारंभ

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा “मेजर्स आफ्टर नैक इवैलुएशन” विषयक आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. संदीप कुमार एवं प्रो. गौरहरि बेहेरा के द्वारा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर पूनम टंडन के स्वागत के साथ हुआ। कार्यक्रम में कुलपति ने दिसंबर 2023 में आयोजित ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज कार्यशाला के विशेषज्ञों एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के निदेशक, प्रो. सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कार्यशाला के प्रतिभागियों से नैक सदस्य समूह की रिपोर्ट साझा की।
इस अवसर पर नैक के समन्वयक, प्रो. संदीप कुमार एवं ऑनलाइन एंड डिस्टेंस एजुकेशन के निदेशक प्रो. गौरहरि बेहेरा द्वारा विश्वविद्यालय के गुण, अनिवार्यता, अवसर एवं वर्तमान चुनौतियों की विषद विवेचना करते हुए नैक सदस्यों के समूह द्वारा दी गई संस्तुति का भी विश्लेषण किया गया।
मानदंड समन्वयक प्रो. दिनेश यादव, प्रो. सुनीता मुर्मू, प्रो. शिखा सिंह, प्रो. मनीष मिश्रा ने भी आगामी मूल्यांकन चक्र तक विश्वविद्यालय द्वारा नैक मूल्यांकन में प्राप्त उपलब्धि में अनवरत सुधार हेतु विभिन्न आयामों पर चर्चा की।
कार्यशाला में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विश्वविद्यालय को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाने हेतु गत समय में विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित नीतियों एवं क्रियाकलापों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संसाधनों के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के मापदंड, नवीन योजनाओं और पाठ्यक्रमों, पुरातन छात्र सम्मेलन, नवीन मूलभूत संरचनाओं, शोध क्षेत्र में नवीन पहल जैसे शोध लेखों के प्रकाशन एवं पेटेंट इत्यादि पर भी प्रकाश डाला।
कुलपति ने कहा कि ये सभी नवीन मापदंड नैक सदस्य समूह की संस्तुतियों हेतु अनिवार्य हैं।
इस अवसर पर प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने मूक कोर्सेज की निर्माण प्रक्रिया हेतु मार्ग एवं विधियां सुझाईं।
कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।