
मईल/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
संचारी रोग नियंत्रण के लिए प्राथमिक विद्यालय मौना गढ़वा के प्रांगण में जन जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता बैठक ग्राम प्रधान डॉ जनार्दन कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।जिसमें उपस्थित ग्रामीण जनों को बताते हुए डा जनार्दन कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि जिसमें जापानी इंसेफेलाइटिस ,एक्यूट एन्सेफेलाइटिस, सिंड्रोम डायरिया व मलेरिया के बचाव के लिए यह विशेष अभियान आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा ।इस इस कार्यक्रम के तहत लोगों में जन जागरूकता फैलाकर सभी को जागरुक किया जा रहा है, तथा 0 से 15 वर्ष के बच्चे को चूहा, सूअर ,बिल्ली और छछूंदर से बचाना है जो संचारी रोगो से बचाव के लिए महत्वपूर्ण है ।कभी भी नहीं बचने की दशा में जानलेवा हो सकता है। कुशवाहा ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान में बीमारियों से बचाव के लिए जमे हुए पानी तथा गंदा पानी पीने व गंदगी के होने व गंदगी से होने वाले रोगो से बचाव के लिए स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग ,शिक्षा विभाग ,मिलकर इस अभियान को चला रहे हैं। यह कार्यक्रम 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक डोर टू डोर आशा कार्यकर्ता दस्तक अंर्तगत प्रत्येक व्यक्ति को संचारी रोग से बचने की सलाह दे रही है। इस कार्यक्रम में सुभाष चंद्र विश्वकर्मा प्राविधिक किसान सहायक ,प्राविधिक किसान सहायक सरिता, ममता देवी ,माया देवी ,विमलावती ,रश्मि तिवारी, अवधेश कुमार ,रुदल प्रसाद ,सच्चिदानंद शुक्ला ,अनवर अली सहित सैकड़ों ग्रामीण जिसमे महिला व पुरूष उपस्थित रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!