गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)07 अक्टूबर.. गोरखपुर फैजाबाद स्नातक चुनाव के लिए मतदाता बनाने को लेकर भाजपा ने संगठन की ताकत झोंक दी है। संगठन ने हर शक्ति केंद्र से दो सौ स्नातक मतदाता बनाने का लक्ष्य लिया है।
इस बाबत क्षेत्रीय अध्यक्ष/एमएलसी डा धर्मेंद्र सिंह ने गोरखपुर क्षेत्र के 11 जिलाध्यक्षों से वर्चुवल बैठक कर स्नातक चुनाव को लेकर संगठन की प्राथमिकता को रखा। कहा कि स्नातक चुनाव को लेकर लखनऊ में प्रदेश पार्टी कार्यालय पर बैठक हो चुकी है। इसके उपरांत क्षेत्र व जिला स्तर पर बैठक कर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है। बताया कि पार्टी की ओर से मतदाता फार्म जिले स्तर पर पंहुचाया जा चुका है।
👉क्षेत्रीय अध्यक्ष व एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने जिलाध्यक्षों के साथ की वर्चुअल बैठक
अब संगठन के कार्यकर्ताओं को वरीयता देकर स्नातक मतदाता बनाना है। गोरखपुर क्षेत्र के 11 जिलों में चार लाख मतदाता बनाने का लक्ष्य लिया गया है। यह तभी संभव होगा, जब संगठन की ओर से हर शक्ति केंद्र से करीब दो सौ स्नातक मतदाता बनाए जायेंगे। इसके लिए जरूरी है कि भाजपा का हर स्नातक कार्यकर्ता मतदाता बने। यही नहीं परिवार में भी कोई सदस्य स्नातक है, तो उसे हरहाल में मतदाता बनाया जाना चाहिए। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने स्नातक मतदाता बनाने के कार्य को अभियान के रूप में लेने और मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग के कार्यकर्ताओं के सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की संगठन के रूप ताकत बड़ी है। संगठन की यह ताकत पंचायत और स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में देखने को भी मिला। आगे भी भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं के बल पर कोई भी चुनाव जीत सकती है। ऐसे में भाजपा की टीम जब स्नातक मतदाता बनाने का लक्ष्य पा लेगी तो, गोरखपुर फैजाबाद स्नातक सीट भाजपा की झोली में होगी। वर्चुवल बैठक का संचालन आईटी के क्षेत्रीय संयोजक अनादि प्रिय पाठक व संयोजन सह संयोजक अनुभव वाजपेई ने किया।
संवाददाता गोरखपुर..
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!