July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, उपलब्धियों को गिनाया

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनसंघ से अपनी विकास यात्रा 1952 से शुरू करके 1980 में भारतीय जनता पार्टी में परिवर्तित होकर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर खड़ी भाजपा के स्थापना दिवस पर जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपाइयों ने पार्टी संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनायाl
स्थापना दिवस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज दुनिया में भाजपा के संगठन के मुकाबले कोई भी राजनीतिक दल नहीं है। संगठन के बल पर हमारी पहचान है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों को गिनाते हुए इनका व्यापक प्रचार प्रसार करने को पार्टीजनों से कहा।
इस अवसर पर व्यापारी नेता बनर्जी लाल अग्रहरि, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष कपिस अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष अमर राय, डॉ. मनोज पाण्डेय, राघवेंद्र तिवारी, श्रीधर अग्रहरि, प्रभारी ई. अरुण गुप्ता, गौरव कुमार, ज्ञानेंद्र मिश्र, अत्रेश श्रीवास्तव, विनोद अग्रहरि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहेl