सहायक अध्यापक की असमय मौत ने शिक्षकों को झकझोरा - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सहायक अध्यापक की असमय मौत ने शिक्षकों को झकझोरा

बलिया( राष्ट्र की परम्परा )
शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक विद्यालय सकरपुरा पर तैनात सहायक अध्यापक पवन कुमार यादव (36) की असमय मौत ने शिक्षकों को झकझोर दी है। अपने युवा साथी को खोने का दर्द गुरुवार को बीआरसी बांसडीह पर श्रद्धांजलि देने के लिए जुटे शिक्षकों के चेहरे पर साफ झलक रही थी। सिसकती जुबां से वक्ताओं व शिक्षकों ने दिवंगत साथी को अश्रपूरित श्रद्धांजलि दी।
बता दे कि पंदह क्षेत्र के इटही गांव निवासी पवन कुमार यादव की तैनाती बतौर सहायक अध्यापक शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक विद्यालय शंकरपुरा पर थी। बुधवार को हृदयाघात से पवन कुमार यादव की मौत हो गयी। अल्पायु में शिक्षक की मौत से विभागीय गलियारे में शोक की लहर दौड़ गयी है। गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र बांसडीह पर शोक सभा की गई, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर शिक्षकों ने गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, एसआरजी आशुतोश तोमर व संतोष चंद्र तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष जयप्रकाश, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे, कृष्ण कांत सिंह, एहसानुल हक, आदित्य यादव, रामजी वर्मा आदि लोग मौजूद थे।