देवरिया, ( राष्ट्र की परम्परा)
समय से मनरेगा भुगतान करने के मामले में जनपद प्रदेश में 12वें स्थान पर चल रहा है। जनपद में मनरेगा के तहत हुए कार्यों का कुल 92 प्रतिशत भुगतान 8 दिनों के भीतर श्रमिकों के खाते में कर दिया गया है। 3 अक्टूबर 2022 तक जनपद में कुल 6325.64 लाख रुपये का भुगतान हुआ है, जिसमें से 5827 लाख रुपये का भुगतान 0-8 दिनों के भीतर किया गया है। प्रदेश में बहराइच 96 प्रतिशत भुगतान समय से कर पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान एवं तीसरे स्थान पर क्रमशः बदायूं एवं बलिया है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मनरेगा योजना अंतर्गत श्रमिकों को मजदूरी का समय से भुगतान करना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। जनपद में श्रमिकों के मजदूरी का 92 प्रतिशत भुगतान 8 दिन के भीतर हो जाना बड़ी उपलब्धि है। शेष रह गए श्रमिकों का भुगतान भी अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित अवधि में कर दिया जाएगा। मनरेगा अधिनियम 2005 की अनुसार मनरेगा श्रमिकों को अधिकतम 15 दिनों में किये जाने का प्रावधान है। साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को 15 दिन से अधिक अवधि से विलंबित भुगतान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जनपद में श्रमिकों की मजदूरी का शत-प्रतिशत भुगतान निर्धारित अवधि में कर प्रदेश के शीर्ष पाँच जनपदों में आने का प्रयास किया जाएगा।

Avatar photo

By RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.