Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचूल्हे की चिनगारी से लगी आग, गेहूं की फसल जलकर राख

चूल्हे की चिनगारी से लगी आग, गेहूं की फसल जलकर राख

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार के गुप्तार दास टोले पर लगभग 11 बजे अवधेश चौहान की झोपड़ी मे चूल्हे की चिनगारी से आग लग गई। तेज पछुआ हवा चलने के कारण गेहूं की खड़ी फसल को आग ने पकड़ लिया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक करीब एक एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
जानकारी के मुताबिक गुप्तार दास टोला निवासी अवधेश चौहान की झोपड़ी मे चूल्हे की चिनगारी से अचानक आग लग गई। झोंपड़ी की आग से अवधेश चौहान व लक्ष्मन राजभर के गेहूं की खड़ी फसल आग की चपेट मे आ गई। आग लगने की जानकारी होते ही मौके पर किसान व स्थानीय नागरिक एवं राहगीर पहुंच गए। ग्रामीणों ने गेहूं की फसल को बचाने के लिए पास के खेत में पम्पिग सेट लगाया और जल रहे गेहूं की फसल को कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वही घटना की जानकारी पीड़ित व्यक्ति द्वारा हल्का लेखपाल को दिया गया। खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments