देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया कि जनपद के ऐसे दिव्यांग जिनको दिव्यांग पेंशन प्राप्त होती है, अपना आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य रूप से करा ले। उन्होंने बताया है कि अभी तक जनपद के कुल 17333 दिव्यांग जनों में से 5130 दिव्यांगजन ग्रामीण क्षेत्रों में वह 1814 दिव्यांग जनों में से 1043 दिव्यांगजन शहरी क्षेत्रों में आधार प्रमाणीकरण से वंचित है विकासखंड वार भाटपाररानी में 251, सलेमपुर में 305, भलुअनी 483, भागलपुर 257, देसही देवरिया 188, बनकटा 237, तरकुलवा 248, रुद्रपुर 214, पथरदेवा 483, गौरीबाजार 512, बैतालपुर 420, भटनी 422, रामपुर कारखाना 351, देवरिया सदर 346, लार में 204 दिव्यांग जनों का आधार प्रमाणीकरण अवशेष है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया कि यदि यह दिव्यांगजन अपना आधार उपलब्ध नहीं कराते हैं तो इनकी पेंशन बाधित हो जाएगी।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज