November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्कूल चलो अभियान के तहत पुस्तक वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने विकास खण्ड देवरिया सदर के प्राथमिक विद्यालय सरौरा नं0 01 पर पुस्तक वितरण कर शैक्षिक सत्र 2024-25 की शुरुआत की। बीएसए ने विद्यालय के सभी अध्यापकों से सत्र 2024-25 में अधिक से अधिक नामांकन बढ़ाने हेतु अपील की। बीएसए ने कहा कि सभी बच्चे निर्धारित ड्रेस में ही आयें। इसके लिए उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेन्द्र मोहन सिंह को निर्देशित किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर देवमुनि वर्मा ने सभी अध्यापकों को निर्देशित किया कि टोली बनाकर गांव में भ्रमण कर अभिभावकों से सम्पर्क करें व अधिकाधिक नामांकन में वृद्धि करें।
इस दौरान विद्यालय के अध्यापक भावना गौड़, सुमन सिंह, राकेश कुमार, अक्षिता गुप्ता, अनिता कुशवाहा, शोभा शर्मा आदि उपस्थित रहे।