Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनिपुण भारत मिशन के तहत शिक्षक- शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ

निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षक- शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)07 अक्टूबर..

निपुण भारत मिशन के तहत प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक तथा शिक्षा मित्रों का चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शुक्रवार से बीआरसी पडरौना में शुरू हुआ। प्रशिक्षण में भाषा तथा गणित विषय में बच्चों को निपुण बनाने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन बीएसए डॉ कमलेंद्र कुशवाहा ने किया ।

👉बीएसए डॉ कमलेंद्र कुशवाहा ने किया प्रशिक्षण का उद्घाटन

प्रशिक्षण के दौरान बीएसए डॉ कमलेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भारत सरकार की ओर से समूचे देश में निपुण भारत मिशन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का लक्ष्य समूचे भारत मे वर्ष 2026 -27 तक पूरा किया जाना है। जबकि प्रदेश में वर्ष 2025-26 तक पूरा किया जाना है।उन्होंने बताया कि कि यह मिशन गत वर्ष 5 जुलाई 2021से शुरू हो चुका है। बीईओ पंकज सिंह ने कहा कि कहा कि सभी शिक्षक अपने -अपने विद्यालयों में भाषा एवं गणित की दक्षताओं को बच्चों में विकसित करने का पूर्ण प्रयास करेंगे।

👉100 शिक्षकों ने किया प्रशिक्षण में प्रतिभाग

बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारियों को सरल व तकनीकी विधि से शिक्षित करने में अपना सहयोग करें। प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रशिक्षक तारकेश्वर शुक्ला, संजीव कुमार , मेहरुद्दीन, जितेंद्र सिंह ओर से अलग-अलग सत्रों में भाषा तथा गणित विषय में बच्चों को निपुण बनाने, निपुण भारत मिशन के उद्देश्य तथा अधिगम, लक्ष्यों के साथ-साथ बाल वाटिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान बीईओ बंशीधर श्रीवास्तव, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, प्रवीण पांडेय, मनीष कुमार, आकाश सिंह, राहुल वर्मा, शोभीलाल गुप्ता , अजिताभ तिवारी, माधुरी देवी , अविनाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

संवाददाता कुशीनगर..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments