Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedपुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण

पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, अवैध शराब बनाने वाले ठिकानों पर दी गयी दबिश, मौके से करीब 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर, 120 लीटर लहन किया गया नष्ट। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद के समस्त थानों द्वारा अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सी0 एन0 सिन्हा के निर्देशन में एसडीएम रामनगर पवन कुमार व क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक पाठक के पर्यवेक्षण में रविवार को थाना रामनगर पुलिस तथा आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मल्लाहन का पुरवा के 05 स्थानों पर अवैध शराब बनाने वालों के ठिकानों पर दबिश दी गयी, जिसमें करीब 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया व करीब 120 लीटर लहन नष्ट किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments