July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फंदे से लटका मिला बीस वर्षीय युवती का शव

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापाकड़ में शुक्रवार की सायं एक युवती ने कटरैन की छत के नीचे लगे बांस में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।
उक्त गांव के मिश्रौली टोला निवासी सतन वर्मा की अविवाहित पुत्री सरिता वर्मा उम्र 20 वर्ष का शव सायं करीब पांच बजे छत में लगे बांस में प्लास्टिक की रस्सी से बने फंदे से लटकता मिला। घटना के समय मृतका की लकवाग्रस्त मां दूसरे कमरे में थी, तथा पिता सतन वर्मा राजापाकड़ चौराहा पर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर थे। घर में कोई नहीं था। गांव के किसी व्यक्ति ने शव को लटकता देख पिता को सूचना दी, घर पहुंचे पिता ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर 112 नंबर पुलिस व एसएसआई राजेश कुमार गौतम, एसआई ब्रजमोहन सिंह, कांस्टेबल विजय बहादुर सिंह, तारकेश चौबे, संतोष चौहान, दिलीप सिंह, कपिल सरोज, महिला कांस्टेबल अनामिका सिंह ने घटनास्थल की जांच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस संबंध में एसओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने आत्महत्या किए जाने की सूचना दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।