July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तेज रफ्तार डीसीएम ने दो सगे भाइयों को रौंदा, दर्दनाक मौत

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के मनियरा राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर घर से बाजार जा रहे साइकिल सवार दो सगे भाइयों की डीसीएम की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरा इलाका मर्माहत है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ककरहिया गांव निवासी दो सगे भाई निक्कू और विश्राम एक साइकिल से खलीलाबाद जा रहे थे कि बस्ती से गोरखपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने दोनों भाइयों को पीछे रौंद दिया। जिससे दोनों भाइयों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद डीसीएम चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गयाl
बताया जाता है कि कुछ लोगों ने वाहन का नंबर नोट कर लिया था जिसके आधार पर पुलिस ने वाहन सहित अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई कर रही है।
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि वाहन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्यवाई प्रचलित है। मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया गया।