July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जुम्मे की नमाज सकुशल संपन्न सड़क पर पुलिस की गश्त बढ़ाई गयी

सिकंदरपुर बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
जुम्मे की नमाज के समय आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के अंतर्गत आने वाली सभी मस्जिदों के पास पुलिस का गस्त बढ़ा दिया गया था। क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में जनपद मुख्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक अनिल झा सिकंदरपुर थाने पर बैठकर के पूरी मॉनिटरिंग किया, उन्होंने थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर को आदेशित किया की मस्जिदों के पास सुरक्षा प्रबंध कर कर दिया जाए और सड़क पर पुलिस गश्त बढ़ा दिया जाए। वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई थी। नमाज के समय और रोड पर भी पुलिस भ्रमण करती नजर आई इस अवसर पर थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक, चौकी प्रभारी सिकंदरपुर रविंद्र पटेल, चौकी प्रभारी मालदा शिव मूर्ति शुक्ला, एवं लेखपाल और कानूनगो भी लगाए गए थे।