
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।विशेष संचारी रोग नियन्त्रण, दस्तक अभियान अप्रैल माह के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक कैंप कार्यालय में सम्पन्न हुई।
बैठक में 01अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा सभी नोडल अधिकारी तथा एमओआईसी से चर्चा की और निर्देशित किया कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं उनके द्वारा अभियान के बीच में औचक निरीक्षण में शिथिलता व लापरवाही पाये जाने पर संबंधित नोडल अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, समस्त ईओ, डीपीआरओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी व मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी वार्डों, गांवों व विद्यालयों में झाड़ियों की कटाई, फागिंग व दवाओं का छिड़काव और साफ सफाई को सुनिश्चित करें। जेईएई एस के तहत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर साफ- सफाई व टीकाकरण सहित अन्य आवश्यक कदम उठाने के लिए भी निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नीना वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद व डॉ राकेश कुमार, डीआईओएस अमरनाथ राय, डीपीओ दुर्गेश कुमार अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस