
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्य को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से निष्पादित किये जाने एवं आमजन के माध्यम से आदर्श आचार संहिता अथवा निर्वाचन व्यय संबंधी उल्लंघन के प्रकरणों की जानकारी प्राप्त करने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा C-vigil के नाम से एक अभिनव ऐप विकसित किया गया है। C-vigil ऐप को कोई भी नागरिक अपने स्मार्ट फोन से गूगल प्ले स्टोर / एप्पल स्टोर के जरिये आसानी से डाउनलोड करके आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय संबंधी किसी प्रकार के उल्लंघन संबंधी घटना / प्रकरण की फोटो, वीडियो या आडियो के माध्यम से शिकायत कर सकता है। C-vigil के जरिये शिकायत करने वाले व्यक्ति का नाम भी गोपनीय रखे जाने का प्राविधान है।
इसके अतिरिक्त कोई भी नागरिक आयोग के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर स्थापित शिकायत/व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर, जिसका नंबर 05568-222261, 297052 व 226351 है, पर भी आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय के उल्लंघन संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
जनपद के समस्त नागरिकों से उन्होंने अपील की है कि आयोग द्वारा विकसित C- vigil ऐप को अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर, C-vigil के माध्यम से आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन व्यय ‘उल्लंघन संबंधी प्रकरणों को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने का कष्ट करें।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस