July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुलपति ने किया निजी बैंक का उद्घाटन

सहतवार/ बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l नगर पंचायत सहतवार से सटे ग्रामसभा बलेऊर स्थित थाने के समीप बृहस्पतिवार की दोपहर एचडीएफसी बैंक शाखा सहतवार का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति संजय गुप्ता व विशिष्ट अतिथि चेयरपर्सन सरिता सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटने के पश्चात दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय गुप्ता ने कहा कि बैंकों का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों की सेवा करना है, इस पंक्ति में एचडीएफसी बैंक आज के परिवेश में सबसे आगे है। बताया कि हर क्षेत्र में हर किस्म के लोग रहते है । कर्मचारियों से आग्रह किया कि ग्राहकों से ऐसा व्यवहार करें, कि उनके चेहरे की मुस्कान हमेशा बनी रहे। कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है किअपने से सभी का सम्मान करें तभी हम व हमारा बैंक आगे बढ़ेगा ।

विशिष्ट अतिथि सरिता सिंह ने कहा कि जहां खुशी होती है वहां लक्ष्मी का वास होता है और इस बैंक में मुझे आने के बाद अपार खुशी हुई । कहा कि मेरे नगर सहित क्षेत्र से आए सभी व्यक्तियों को मैं धन्यवाद ज्ञापित करती हूं और बैंक के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं ।

इस मौके पर जोनल हेड वाराणसी मनीष टंडन, शाखा प्रबंधक नितिन केसरवानी, चेयरमैन सुनील सिंह, ब्लॉक प्रमुख गडवार अतुल सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख उमाशंकर पाठक, पूर्व ब्लाक प्रमुख पदुमदेव पाठक, इंस्पेक्टर विकास पांडे ,काजी रहमान ,अंकित सिंह, दीपक कुमार, आशीष यादव, अमित सिंह, वेद प्रकाश मिश्रा, अनीश सिंह,ध्रुव सिंह इत्यादि रहे ।