राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय सेवा योजना लोकतांत्रिक जीवन की पहचान एवं सेवा का आधार है, क्योंकि इसमें निःस्वार्थ सेवा करने की भावना है और यह दर्शाता है कि किसी भी व्यक्ति या समाज का कल्याण अंततः सदमार्ग पर चलकर ही किया जा सकता है l
उक्त विचार सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या पीजी कॉलेज परतावल बाजार के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर अपने संबोधन में जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्रा ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और समाज के कल्याण की जिम्मेदारी युवा शक्ति के कंधों पर होती है युवाओं में ही किसी राष्ट्र की दशा और दिशा बदलने की क्षमता होती है। राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य को आत्मसात करके ही स्वयं सेवक अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं।
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा राम दरस मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र-छात्राओं को समाज से जोड़ने का काम किया जाता है और उनके अंदर चतुर्दिक व्यक्तित्व का विकास हो इसके संकल्पना के भाव उनके मन के अंदर भरने का प्रयास किया जाता है। शिविर के समापन के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी कविता सिंह ने कहा कि एक-एक स्वयंसेवक को 24 घंटे के दिनचर्या के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के समान उद्देश्यों से इस शिविर में अवगत कराया गया lकार्यक्रम अधिकारी किरण गुप्ता ने कार्यक्रम के आरंभ में अतिथि स्वागत किया और सात दिवसीय विशेष शिविर में छात्राओं द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को रेखांकित किया l प्राचार्य डॉ राम दरस मिश्रा ने मुख्य अतिथि डॉ मिश्रा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l इस दौरान प्रमोद कुमार, संजीत सिंह अंगद, सनी, महेश, जितेंद्र, ओकार, श्रवण, स्नेहा ,प्रभा, स्वाति मल्ल सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष