Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedप्रभु यीशु के बलिदान को अपने जीवन में अमल करें--फादर सोबिन

प्रभु यीशु के बलिदान को अपने जीवन में अमल करें–फादर सोबिन

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। क्राइस्ट द किंग छपवां चर्च में रविवार को पल्लि पुरोहित फादर सोबिन की अध्यक्षता में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच पॉम संडे का त्योहार प्रार्थनामयी माहौल में मनाया गया।
फादर सोबिन ने बताया कि आज से खीस्त समाज पुण्य
सप्ताह में प्रवेश किया प्रभु यीशु के येरूशलम में प्रवेश करने स्मृति में कलेसिया के लोग आशीष किया। खजूर की डालियां लेकर प्रभु यीशु का जय-जयकार और यह भजन गाते हुए। दाउद के पुत्र को होसब्जा धन्य है जो प्रभु के नाम पर आते है। सर्वोच्च स्वर्ग में होसन्ना फादर सोबिन की अगुवाई में कलेसिया समुदाय ने जुलूस में भाग लेते हुए गिरजाघर में प्रवेश कर पवित्र मिस्सा बलिदान में भाग लिया।
प्रभु यीशु का दुःख भोग और पुनरूत्थान के बारे में फादर सोबिन ने अपने प्रवचन द्वारा इस पुण्य सप्ताह के बारे में बताया। उन्होंने अपने प्रवचन में लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रभु यीशु के पुण्य बलिदान को याद करते हुए कहा हमें भी पाप से दूर और अपने शत्रुओं को क्षमा एवं प्यार करने का ईसा मसीह के इस शिक्षा को अपने जीवन में अमल करना चाहिए। इस दौरान सिस्टर मॉलि, सिस्टर मैगदलिन, सिस्टर जयन्ति, सिस्टर जोन्स,बदर गिपटो, राजा बॉयड, लीना बॉयड, निर्मला, दिशा, रिक्की, मोनू, थोमस, मोलि, सुबल, मरियम आदि लोग इस पवित्र मिसा बलिदान में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments