गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मीराबाई छात्रावास स्थित दिग्विजय नाथ सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सप्त दिवसीय शिविर के पंचम दिवस का प्रारंभ प्रार्थना सभा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुआ। तत्पश्चात आयोजित मेहँदी प्रतियोगिता में सुभाष, महारानी लक्ष्मीबाई, गोरखनाथ एवं मीराबाई चारों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।
शिविर के बौध्दिक सत्र को संबोधित करते हुए शिक्षाशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ. त्रिभुवन मिश्र ने स्वयंसेवकों के साथ ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ पर अपने विचार साझा किए। डॉ. मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय विकास में नई शिक्षा नीति मील का पत्थर साबित होगा। डॉ. मिश्र ने बड़े ही रोचक तरीके से स्वयंसेवकों के जिज्ञासाओं का समाधान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पीयूष ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निधि राय ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार पांडेय, एवं डॉ. प्रदीप यादव की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष