November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

होलिका दहन के बहाने अराजकतत्वों ने फूंका रिहायशी मड़ई व दुकान

बड़हलगंज/गोरखपुर (राष्ट्र के परम्परा)
गोरखपुर विकासखंड गगहा थाना गोला क्षेत्र फतेहपुर गांव में एक रिहायशी मड़ई के साथ गुमटी को अराजकतत्वों ने होलिका दहन के बहाने जला डाला। घटना के बाद यहां रह रहा परिवार आसमान के नीचे आ गया है। साथ ही रोजी-रोटी का सहारा भी छीन गया,इससे घर गृहस्थी व दुकान का सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों से पूछताछ कर रही है।
रविवार की रात गोला थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी सुभाष हरिजन पुत्र फेकू खाना खाकर अपने परिवार सहित अपने रिहायशी मड़हे व दुकान में सोया हुआ था। आरोप है कि रात दो बजे गांव के चंदन, रंजन पुत्र बालकिशन, बृजेश पुत्र छठठे व अन्य जबरन जमीन हड़पने की नीयत से पुरानी रंजिश को लेकर अराजकतत्वों ने उसके रिहायशी मड़हे व दुकान में साजिश के तहत पेट्रोल डालकर आग लगा दी, आग की लपटों में घिरा परिवार किसी तरह से बाहर निकला तो देखा कि मड़ई के बगल गोमती में रखी चाय पान की दुकान भी धू-धू कर जल रही थी।
शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े और और फायर ब्रिगेड के साथ ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक रिहायशी मड़ई और चाय पान की दूकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। घटना के बाद सुभाष का परिवार दुकान जलने के कारण रोजी- रोटी के भी लाले पड़ गए हैं। भुक्तभोगी ने गांव के ही कुछ लोगों पर मड़ई और दुकान को जलाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।इस प्रकरण के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी रत्नेश्वर सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी रात में ही मिली, तहरीर मिली है I पुलिस कार्रवाई के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आनन-फानन मौके पर पुलिस पहुंचा, घटना की पूछताछ की जा रही है। जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा I