
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) क्षेत्र के चांदपालिया थाना सलेमपुर के मूल निवासी राजीव कुमार प्रजापति जो की उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर कार्यरत है के पुत्र भानु प्रजापति का चयन सांख्यिकी एवं क्रियान्वयन मंत्रालय में कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ कर्मचारी चयन आयोग के संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 में सम्मिलित हुए परीक्षा में सफलता हासिल की इनका परीक्षा परिणाम दिसंबर 2023 में आया जिसके बाद इन की नियुक्ति हुई इनकी प्राथमिक शिक्षा सलेमपुर के सेंट पॉल पब्लिक स्कूल से हुई है ।इनके पिता राजीव प्रजापति ने बताया की शुरू से ही मेरा पुत्र शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय रहा सभी गुरुजनों और बुजुर्गो के आशीर्वाद से मेरा पुत्र इस मुकाम पर पहुंचा । भानु की पहली तैनाती गोरखपुर में हुए है । इनके तैनाती के बाद होली के अवसर पर प्रथम गृह आगमन पर ग्रामीणों ने इनको और इनके पिता को मिस्ठान खिला और फूल माला पहना कर सम्मानित किया सम्मानित करने वालो में लक्ष्मीकांत दुबे ,शशांक मिश्र पत्रकार ग्राम प्रधान अंगद यादव, बीरबल गौण, उदय गुप्ता, श्याम नारायण दीवेदी,शशिकांत मिश्र,शशि भूषण मिश्र,आदि लोगो उपस्थित रहे ।
More Stories
एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह के नेतृत्व में शहर में निकली तिरंगा यात्रा
पूर्व विधायक श्री बाबू की 26वीं पुण्यतिथि मनी
बेटे ने सो रहे पिता की फावड़े से काट कर गर्दन की अलग