November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ऋतुराज जायसवाल को मिला ज्ञानदा शिक्षा रत्न पुरस्कार

मोतिहारी/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
समर्पित शिक्षकों को पहचानना शिक्षा के प्राथमिक उद्देश्यों में से एक है। शिक्षक रत्न पुरस्कार समर्पित शिक्षकों को समाज में उनके द्वारा किए गए योगदान के लिए दिया जाता है। बिहार दिवस पर आयोजित समारोह में समस्तीपुर जिला के शिक्षक ऋतुराज जायसवाल मध्य विद्यालय मोहनपुर को उनके द्वारा किये जा रहे नवाचारों और उनके योगदान को लेकर ज्ञानदा शिक्षा रत्न प्रथम पुरस्कार जिला द्वारा दिया गया है। पिछले वर्ष सीसीआरटी उदयपुर में भी ऋतुराज जायसवाल को इनके बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर राजस्थान में भी सम्मानित किया गया था। ऋतुराज बिहार के सबसे कम उम्र के शिक्षक के रूप में भी जाने जाते है। डिजिटल मीडिया में इनकी प्रतिभा के सभी कायल है। ऋतुराज जायसवाल को विद्यार्थियों को न सिर्फ पाठ्य, बल्कि उन्हें जीवन के अन्य पहलू जैसे अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श, मूल्य और नैतिकता समेत अन्य मुद्दों पर छात्रो को जागरुक करने के साथ-साथ समुदाय स्तर पर तथा नेतृत्व में विद्यालय स्तर पर बहुत अच्छे कार्य को लेकर शिक्षा विभाग एवं क्वेस्ट एलाइंस संस्था के द्वारा शिक्षक ऋतुराज जयसवाल को नवाचार के क्षेत्र में पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ज्ञानदा पुरस्कार से विभूषित किया गया है।शिक्षक ऋतुराज जायसवाल के इस उपलब्धि पर बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार सहित सभी सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
उक्त जानकारी टीचर्स ऑफ बिहार के प्रदेश प्रवक्ता अररिया जिले के शिक्षक रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक पूर्वी चम्पारण जिले के शिक्षक मृत्युंजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से दी है।