प्राथमिक विद्यालय से बीएसएनएल का ब्राडबैंड उपकरण हुआ चोरी - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्राथमिक विद्यालय से बीएसएनएल का ब्राडबैंड उपकरण हुआ चोरी

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भैसहियां प्रथम में बीते बृहस्पतिवार की रात में बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड उपकरण चोरी हो गया। प्रधानाध्यापक ने थाने में लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग किया है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
प्राथमिक विद्यालय भैसहियां प्रथम के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र नाथ राव द्वारा नौतनवा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे जब स्कूल स्टाफ पहुंचा तो देखा कि एक कमरे का दरवाजा खुला है और कुंडी टूटी हुई है। प्रधानाध्यापक द्वारा मुकामी पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर चौकी इंचार्ज अड्डा बाजार भूपेंद्र सिंह पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गए वही शिक्षकों ने मामले की लिखित शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर को भी किया है।
इस सन्दर्भ मे खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा ने बताया कि विद्यालय में चोरी की शिकायत मिली है। पुलिस को तहरीर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।