
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में अधिकारी और कर्मचारी लापरवाह
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जनता की सेवा करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर के अंदर जनवरी 2023 में हेल्थ एटीएम मशीन लगाया गया जो 31 जनवरी 2024 तक शुद्ध रूप से काम किया उसके बाद 51 दिनों से बंद पड़ी है, जिसके लिए टेक्नीशियन अरुण कुमार सिंह के द्वारा अधीक्षक संदीप गुप्ता को लिखित रूप से आवेदन पत्र दिया मशीन को ठीक कराने के लिए। अधीक्षक संदीप गुप्ता के द्वारा उस आवेदन पत्र को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया के यहां फॉरवर्ड कर दिया गया लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया के द्वारा अब तक कोई कार्य उसे मशीन के प्रति नहीं किया गया, जिससे की जनता को पुनः सुविधा मिल सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप गुप्ता के द्वारा बताया गया कि टेक्नीशियन के आते ही टेक्निकल पार्ट ठीक कर दिया जाएगा और मशीन चालू हो जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया के द्वारा 51 दिन के अंदर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया, जिससे की जनता को पुनः सुविधा मिल सके।
10 लाख की लागत से हेल्थ एटीएम मशीन को सिकंदरपुर में लगाया गया है जिसको चलाने के लिए दो ऑपरेटर भी रखे गए हैं जिसकी मॉनिटरिंग मुख्य चिकित्सा अधिकारी खुद करते हैं। यह है स्वास्थ्य विभाग का आलम जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में प्रतिदिन 400 से लेकर के 600 मरीज आते हैं।
More Stories
घर से न निकले खाली पेट हो सकते है हीट स्ट्रोक के शिकार- डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी
बेखौफ संचालित हो रहे बगैर मान्यता प्राप्त स्कूल, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़
धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंची पुलिस, प्रार्थना सभा को कराया बंद