उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) सब काम छोड़ दो, सबसे पहले मतदान करों के नारे के साथ राजकीय इण्टर कालेज इट ई रामपुर में आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए मतदाताओं का जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधालय से गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे लगाते हुए छात्रों ने रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया। उसके बाद छात्रों ने चुनाव से मतदान करने की शपथ ली। विघालय के छात्रों ने तख्ती पर स्लोगन लिखकर मतदाताओं को मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर विघालय के छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष